देवब्रत मंडल

गयाजी में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच नगर आयुक्त कुमार अनुराग नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों व जलजमाव वाले इलाके का निरीक्षण किया। बारिश की परवाह किए बिना स्वंय नगर आयुक्त सड़कों पर उतरे और जलजमाव वाले क्षेत्रों और साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में उन्होंने आलाधिकारियों को अलर्ट मोड में जलजमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी कराने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही जलजमाव और साफ सफाई की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कई इलाके जलजमाव से प्रभावित नहीं
उन्होंने समाहरणालय परिसर, वार्ड 37 के न्यू एरिया, वार्ड संख्या 16 के गुरुद्वारा रोड, वार्ड नम्बर-15 गोल बगीचा, वार्ड नंबर 14 के शहिद रोड वार्ड नंबर-26 के शिवली कॉलोनी सहित कई विभिन्न क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने कई इलाके में देखा कि बारिश के जमा हुए पानी करीब दो से तीन घंटे के अंदर निकासी हो गया। उन्होंने कहा कि लगातार मूसलाधार बारिश के बीच शहर के कई इलाके जलजमाव से प्रभावी नहीं हैं। जिस इलाके में बरसात का पानी जमा है, उन वैसे स्थानों पर देखा गया है कि दो से तीन घंटे के अंदर जल निकासी हो गई है। वो जलजमाव की श्रेणी में नहीं आता है।
जो जगह नीचे है, वहां जल जमाव हो जाता है

नगर आयुक्त ने बताया कि स्वाभाविक है कि गया जी पुराना शहर है एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से जो जगह नीचे है, वहां जल जमाव हो जाता है। परन्तु निगम उसके लिए भी तत्पर है और QRT के माध्यम से सूचना आने पर त्वरित करवाई की जाती है। अगर, ऐसे जगह जहां जल निकासी संभव हीं नहीं है तो पंप के द्वारा वहां से जल निकासी की जाती है। तेज बारिश में जल जमाव की संभावना ऐसे जगह या भवन जो आसपास के इलाके से नीचे है वहां जल जमाव होना स्वाभाविक है। नगर निगम की प्राथमिकता रहती है कि किसी भी पब्लिक रोड या जगह पर कहीं भी दो तीन घंटे से ज्यादा पानी न लगा रहे एवं नाले के माध्यम से निकासी हो जाए। चूंकि पुराना शहर तेजी से विस्तार किया है, यहां जल निकासी के लिए सीमित ड्रेनेज है और कई जगह सड़क काफी संकीर्ण है। कई बसावट पूर्व से हीं नाले के भी ऊपर बने हुए हैं। बारिश के बावजूद निगम की टीम तत्पर रही ताकि किसी तरह की समस्या शहर में न हो।
बारिश के बीच नगर आयुक्त लेते रहे जायजा
नगर आयुक्त हो रही बारिश के दौरान सभी जगह का भ्रमण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जल जमाव की समस्या कुछ देर तक आती है क्योंकि नालों की क्षमता सीमित है। यह परेशानी देश के हर शहर में है, परन्तु गया नगर निगम यहां तत्पर रहकर कार्य कर रहा है। बताया कि बड़े एवं छोटे सड़क मिला कर लगभग कुल 700 किलो मीटर का सड़क पूरे नगर निगम में है। लगभग 370 छोटे और बड़े चिन्हित नाले हैं। इनमें से 5% किलोमीटर सड़क भी जल जमाव से प्रभावित निगम ने नहीं होने दिया है जबकि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
नागरिक निगम के कॉल सेंटर पर दें सूचना, होगा समाधान
नगर आयुक्त ने बताया कि जिन मोहल्लों में भौगोलिक कारणों से जल जमाव हो रहा है वहां तत्काल समाधान किया जा रहा है। साथ हीं, जहां नाला सफाई को लेकर समस्या है, वहां आप निगम कॉल सेंटर या फोन के माध्यम से सूचना कार्यालय को दें, त्वरित करवाई की जाएगी। मौके पर कार्यपालक अभियंता, गया प्रमंडल, सहायक अभियंता गौरव, स्वच्छता पदाधिकारी, मोनू कुमार, सफाई मुख्य निरीक्षक सहित अन्य मौजूद थे।