डीएम ने रिव्यू मीटिंग में स्वास्थ्य सेवाओं की ली अद्यतन जानकारी
देवब्रत मंडल

गया जिलाधिकारी शशांक शुंभकर ने स्वास्थ्य पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक समय पर उपस्थित रहें और इसका अनुश्रवण वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक स्वास्थ्य संस्थानों पर मौजूद रहें।
नया रोस्टर तैयार कर स्वास्थ्य संस्थानों पर डिस्प्ले किया जाएगा
नये रोस्टर बना कर अग्रसरित करें और सिविल सर्जन द्वारा इसका अनुमोदन प्राप्त करें। रोस्टर को स्वास्थ्य संस्थानों में डिस्पले होना चाहिए ताकि आमजन को चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी मिल सके। सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर आवश्यक दवाईयां मौजूद रहे और इसे सुनिश्चित किया जाये।
डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा योजनाओं का जाना हाल

इसके पहले जिला पदाधिकारी आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं तथा योजनाओं का हाल जानने शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की रिव्यू मीटिंग की। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में हुई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद, डीपीएम नीलेश कुमार सहित वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।
डीपीएम ने विस्तार से दी आधारभूत संरचनाओं की जानकारी
डीपीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा आधारभूत संरचनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मिलने वाली सुविधाओं, एसएनसीयू, सहित ब्लड बैंक, एक्स रे, डायलिसिस, सीटी स्कैन तथा अन्य सुविधाओं की विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जून 2025 में भाव्या के माध्यम से कई स्वास्थ्य केंद्रों पर शतप्रतिशत ओपीडी ऑनलाइन के माध्यम से इलाज किया गया है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर आवश्यक सभी दवाईयां मौजूद हैं। मुफ्त औषधि वाहन के माध्यम से दवा का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक जांच की सुविधा मौजूद है।