मध्यस्थता से जटिल न्यायिक प्रक्रिया एवं वाद खर्चों से पक्षकारों को मिलेगी मुक्ति: जिला जज

Deobarat Mandal

विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन का आयोजन

देवब्रत मंडल

image editor output image 1314157480 17521608435371110226314871428652 मध्यस्थता से जटिल न्यायिक प्रक्रिया एवं वाद खर्चों से पक्षकारों को मिलेगी मुक्ति: जिला जज
राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन के संबंध में चर्चा में शामिल न्यायाधीश व अधिवक्ता

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने का राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंपेन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थता केंद्र में चल रहा है। इस राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन के सफल आयोजन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय के सभाकक्ष में एक बैठक हुई। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक ने राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिवक्ता संघ से भी सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से जटिल न्यायिक प्रक्रिया एवं वाद खर्चों से पक्षकारों को मुक्ति भी मिलेगी।
बैठक में न्यायाधीश परिवार न्यायालय के सुनील कुमार बर्मा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, शशिकांत ओझा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-10 सह समन्वयक जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्र गया, सुकन कुमार मांझी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास, अवर न्यायाधीश प्रथम विभूति भूषण, एसडीजेएम सनम हयात एवं सरताज अली खान, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर शफीकउद्दीन अंसारी, गवर्नमेंट प्लेडर गया, रविन्द्र प्रसाद सचिव गया बार एसोसिएशन, शिशिर कुमार कौंडिल्य ट्रेंड मेडिएटर, रीना सिन्हा ट्रेंड मेडिएटर बैठक में उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *