देवब्रत मंडल

मंगलवार को गया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
गया जिले के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सिकड़िया मोड़ के पास से अवैध मादक पदार्थ को लेकर तस्कर जाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष रामपुर व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया। विशेष टीम के द्वारा सिकड़िया मोड़ बस स्टैड़ के पास पहुँचकर छापामारी की गई तो दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए दोनों व्यक्तियों का नाम व पता पूछने पर अपना नाम व पता शौलत रसूल, पिता स्व० अजीजूर रहमान, मोहल्ला सरैया पीर जादा आशीषपुर मुसाफिर खाना, थाना बाजार सुकुल, जिला अमेठी (उतरप्रदेश) तथा मो. हलीम उर्फ मोनु, पिता स्व. मो. सलीम, मोहल्ला कुसुम्भी, थाना कोठी, जिला बाराबंकी (उतरप्रदेश) बताया। एसएसपी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में शौलत रसूल के पैंट के अंदर पैर में टेप से चिपका हुआ एक पैकेट जिसमें 442 ग्राम मादक पदार्थ (हिरोईन), तथा पॉकेट से नगद 10,000/- रूपया, रेलवे टिकट, 01 एटीएम कार्ड, सादा कागज पर बहुत सारे बैंक एकाउंट नंबर लिखा हुआ मिला। साथ ही एक मोबाईल फोन इसके पास से बरामद किया गया। जबकि मो. हलीम उर्फ मोनु के पैंट के अंदर पैर में टेप से चिपका हुआ एक पैकेट जिसमें 333 ग्राम मादक पदार्थ (हिरोईन), पॉकेट से नगद 1200/- रूपया, आधार कार्ड एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में रामपुर थाना कांड सं0-354/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।