गयाजी में नई रेल लाइन बिछाने के लिए आरओबी निर्माण का कार्य शुरू, पीलर के लिए किए जा रहे गड्ढे

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1224660495 17527532754697164647698701097778 गयाजी में नई रेल लाइन बिछाने के लिए आरओबी निर्माण का कार्य शुरू, पीलर के लिए किए जा रहे गड्ढे
कंडी नवादा के पचबिगहिया(छोटकी नवादा) में कार्य में लगी मशीन

बिहार में विशेष रेल परियोजना के तहत ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारा) के लिए गया जिले में नई रेल लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लाते हुए अब आरओबी निर्माण के लिए गड्ढे किए जाने लगे हैं। पाइलिंग टेस्टिंग के बाद पीलर बनाने के कार्य को लेकर गया जिले के कंडी नवादा में अधिग्रहित भूमि पर गड्ढे किए जा रहे हैं।
एलएंडटी के पदाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि गया जिले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए अलग से नई रेल लाइन बिछाने के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंडी नवादा मौजा के छोटकी नवादा में पाइलिंग टेस्ट के बाद पीलर का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जगह पर आरओबी का निर्माण किया जाना है। इसी के तहत कार्य तेजी से किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि रामशिला-प्रेतशिला रोड पर पहले से ही गया-पटना रेलखंड पर एक समपार फाटक संख्या 63/बी(गोविंदपुर गुमटी है। साथ ही रामशिला-प्रेतशिला रोड पर यातायात बाधित नहीं हो। इसके लिए यहां आरओबी बनाया जाना है।

image editor output image1639519958 175275331323562735734535004112 गयाजी में नई रेल लाइन बिछाने के लिए आरओबी निर्माण का कार्य शुरू, पीलर के लिए किए जा रहे गड्ढे
रामशिला-प्रेतशिला रोड के पास निर्माण कार्य में लगी मशीन

बता दें कि इस कार्य के लिए रेलवे ने एलएंडटी कंपनी को अधिकृत किया है। रेलवे लाइन बिछाने के लिए जितने भी कार्य हो रहे हैं, वे इसी कंपनी द्वारा किया जाएगा। सीधी बात है कि एलएंडटी कंपनी को इस कार्य के लिए ठेका दिया गया है। बता दें कि लुधियाना से लेकर डानकुनी तक ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर नई रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके तहत पहले ही डीडीयू मंडल के डीडीयू से डेहरी-ऑन-सोन तक इस परियोजना के तहत नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। जिसपर डीएफसीसी की ट्रेनें चल रही है। डेहरी से डानकुनी के बीच गया जिले के काष्ठा स्टेशन और मानपुर जंक्शन के बीच घुमावदार(detour) रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए गया जिले के 14 राजस्व ग्राम(मौजा) की भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिसमें सदर अंचल काष्ठा, कटारी, दुर्वे, कुजापी, नेयजीपुर, कंडी नवादा, मानपुर अंचल की जमीन आदि राजस्व ग्राम की जमीनें शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *