काम की खबर: बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर जन सुनवाई 28 को, बागेश्वरी मंदिर प्रांगण में लोगों से शामिल होने की अपील

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image443563269 17446872724702437334865948624985 काम की खबर: बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर जन सुनवाई 28 को, बागेश्वरी मंदिर प्रांगण में लोगों से शामिल होने की अपील
LC gate no 71/A(बागेश्वरी गुमटी)

गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर गया-मानपुर जंक्शन के बीच एलसी गेट 71/ए (बागेश्वरी गुमटी) पर आरओबी निर्माण को लेकर जन सुनवाई की तारीख तय कर दी गई। बागेश्वरी मंदिर के प्रांगण में सामुदायिक भवन में प्रभावित भूधारियों को अपनी बात रखने के लिए जिला प्रशासन ने बुलाया है। इस संबंध में शनिवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दिया है। इस आरओबी के निर्माण के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के मालिकों की बात सुनने के लिए ‘जन सुनवाई’ 28 जुलाई को की जाएगी।

इस संस्था की रिपोर्ट पर होनी है जन सुनवाई

चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना नामक संस्था द्वारा पिछले दिनों पॉवरगंज एवं बागेश्वरी रोड स्थित उन घरों/खेसरा(जमीन) के मालिकों से मिलकर अपनी रिपोर्ट तैयार किया गया था। रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी। इसके बाद उसी रिपोर्ट के आधार पर जन सुनवाई की जाएगी।

बागेश्वरी मंदिर के प्रांगण में होगी जन सुनवाई

गया जी शहर के बागेश्वरी मंदिर के प्रांगण में निर्मित सामुदायिक भवन में जन सुनवाई के लिए प्रभावित परिवार के लोगों को शामिल होने के जिला प्रशासन ने अपील की है। सुबह 10 बजे से जन सुनवाई शुरू होगा। जिसमें प्रभावित भूधारियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।

इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी शुरू

जन सुनवाई के बाद नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि जन सुनवाई के दौरान प्रभावित परिवारों की बातें सुनी जाएगी। इसके बाद सरकार को इससे अवगत कराया जाएगा। इसके बाद नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमें नए पुनर्वास एवं पुनर्स्थापित कानून के तहत प्रभावित परिवारों को मुआवजा व अन्य लाभ दिया जाएगा।

आरओबी निर्माण के लिए पुनः निविदा आमंत्रित

विभागीय सूत्रों ने बताया कि 17 जुलाई को पटना से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पेज नंबर 14 पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी-सह-पहुंच पथ निर्माण कार्य के लिए पुनः निविदा आमंत्रित कर दिया गया है। निविदा प्रक्रिया अगस्त महीने के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।

इन लोगों की जमीन/मकान का किया जाना है अधिग्रहण

इस आरओबी के निर्माण में बागेश्वरी तथा पॉवरगंज रोड के दोनों किनारों की भूमि और इस पर बने मकान व दुकानों का अधिग्रहण किया जाना है। इसको लेकर हर स्तर से सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। पिछले दिनों गया जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर स्थल निरीक्षण कर चुके हैं। संबंधित विभाग बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,गया जी को शीघ्र टेंडर जारी करने का निर्देश दिया था।

सीएम ने की थी आरओबी बनाने की घोषणा

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रगति यात्रा पर निकले थे तो गया जी में आए थे। उस वक्त मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी बनाने की घोषणा की थी।

स्थानीय लोगों का रोजी रोजगार हो जाएगा खत्म

बागेश्वरी तथा पॉवरगंज रोड के दोनों किनारों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, नर्सिंग होम, छोटे मोटे दुकानदार, बैंक की शाखा संचालित हो रहे हैं। जो भूमि अधिग्रहण के कारण बंद हो जाएंगे। हजारों परिवार इससे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में प्रभावित लोगों का कहना है कि उनके रोजी रोटी के साधन खत्म हो जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *