रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, रेल संपत्ति के साथ दो पकड़े गए, कारण जान रह जाएंगे हैरान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 609069012 17536687212024861110354501297651 रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, रेल संपत्ति के साथ दो पकड़े गए, कारण जान रह जाएंगे हैरान

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा ने गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में दो व्यक्तियों को रेलवे की संपत्ति चोरी करते हुए पकड़ा। दोनों व्यक्तियों के पास से 15 अदद ERC (इलेक्ट्रिक रेलवे कंट्रोल) बरामद किए गए।

गिरफ्तार दोनों आरोपी फतेहपुर थाना क्षेत्र के हैं निवासी

कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राज कुमार यादव, उम्र 60 वर्ष, पिता स्वर्गीय देवकी यादव, पता पहाड़पुर स्टेशन रोड वार्ड नंबर 07, थाना फतेहपुर, जिला गया (बिहार) के निवासी हैं। जबकि दूसरा राजेंद्र पासवान, उम्र करीब 37 वर्ष, पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव पासवान, पता जम्हेता वार्ड नंबर 02, थाना फतेहपुर, जिला गया (बिहार) का रहनेवाला है।

नशा करने के लिए करते हैं रेल संपत्ति की चोरी

image editor output image 608145491 17536687515029160826563152297470 रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, रेल संपत्ति के साथ दो पकड़े गए, कारण जान रह जाएंगे हैरान

पोस्ट प्रभारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को पहाड़पुर स्टेशन के पास स्थित रेलवे पोल किमी संख्या 437/04ए एवं 437/06ए के बीच अप लूप लाइन से उत्तर दिशा में चोरी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे नशा करते हैं और उसे पूरा करने के लिए चोरी कर रहे थे।

सोमवार को न्यायालय में उपस्थापित कराया जाएगा

उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट गुरपा के अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन करने के बाद बरामद रेल संपत्ति को जप्त कर लिया। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर कांड संख्या 06/2025 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को सोमवार को माननीय न्यायालय रेलवे गया जी के समक्ष पेश किया जाएगा।

रेलवे सुरक्षा बल की पहल

रेलवे सुरक्षा बल लगातार रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और चोरी को रोकने के लिए काम कर रहा है। मिशन रेल सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा बल रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की चोरी या अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *