एटीएम बदलकर पैसा निकालने के मामले में मामला होगा दर्ज, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 974081528 17536748727334210634942882113268 एटीएम बदलकर पैसा निकालने के मामले में मामला होगा दर्ज, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

गया जी: जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक एटीएम से एक महिला के एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि magadhlive नहीं करता है लेकिन खिजरसराय थाना की पुलिस ने वायरल हुई वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई करने की बात कही है।

थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस स्वयं एफआईआर दर्ज करेगी

खिजरसराय थानाध्यक्ष से magadhlive के इस संवाददाता ने जब वायरल हो रहे वीडियो के बारे में हकीकत जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।लेकिन पुलिस महिला का पता लगा चुकी है। वीडियो में जो कुछ दिखाया जा रहा है तो उस पर पुलिस स्वयं मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी।

मामला 26 जुलाई का है, वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स कौन

वायरल हुआ वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि घटना 26 जुलाई दोपहर बाद की है। एक महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए आती है लेकिन उसका पैसा नहीं निकलता है। इसके बाद एक युवक महिला को मदद करने के ख्याल से उनका एटीएम बदल देता है और इसके बाद वह वहां से निकल जाता है। पुलिस एटीएम बदलने वाले शख्स की पहचान कराने में जुट गई है।

चर्चा है कि मामले को रफा दफा कर दिया गया

वायरल हो रहे वीडियो के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि जिस महिला के एटीएम कार्ड बदल दिए गए थे और जितनी राशि की निकासी एटीएम गिरोह के इस सदस्य ने निकाले थे। उस राशि और एटीएम कार्ड को गिरोह के द्वारा लौटा दिया गया है और मामले को रफा दफा कर दिया गया है। इसी कारण से महिला ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोगों पर शक

इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद इस बात की भी चर्चाएं होने लगी है कि खिजरसराय थाना क्षेत्र के ही एक गांव के कुछ युवक एटीएम गिरोह के सदस्य हैं। लोगों की मानें तो हो सकता है कि मामला स्थानीय होने के कारण एटीएम गिरोह के लोगों पर दवाब बनाया गया, जिसके बाद मामला थाने तक नहीं पहुंच सका।

सतर्क रहें, सजग रहें, तुरंत दें पुलिस को सूचना

बहरहाल, जब खिजरसराय थाने की पुलिस स्वतः इस मामले को संज्ञान में ले चुकी है तो पुलिस मामला दर्ज करते हुए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। magadhlive आम लोगों से अपील करती है कि एटीएम से पैसे निकालने वक्त आपके आसपास कोई ना रहे इसका ख्याल रखें। साथ ही कुछ गड़बड़ी की आशंका होती है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि इस तरह के गिरोह समय रहते पकड़े जाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *