गया जी होकर गोड्डा और दौराई के बीच एक नई ट्रेन का परिचालन 3 अगस्त से, पर्यटन स्थल देवघर, गया आदि पहुंचना आसान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image626397391 17489353170184122453480237411672 गया जी होकर गोड्डा और दौराई के बीच एक नई ट्रेन का परिचालन 3 अगस्त से, पर्यटन स्थल देवघर, गया आदि पहुंचना आसान
गया जंक्शन का प्रस्तावित मॉडल

गया जी: देवघर- जसीडीह- झाझा-किउल-नवादा-गया-डीडीयू के रास्ते गोड्डा और दौराई (अजमेर) के मध्य एक नई ट्रेन का परिचालन 3 अगस्त से किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने बताया गाड़ी संख्या 19604/19603 दौराई-गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसका नियमित परिचालन दौराई से 3 अगस्त से प्रत्येक रविवार को तथा गोड्डा से 5अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच तथा साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।

समय सारणी व ठहराव इन स्टेशनों पर होगा

गाड़ी सं. 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस दौराई से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे खुलकर 23.05 बजे दिल्ली तथा सोमवार को 10.30 बजे डीडीयू, 11.24 बजे भभुआ रोड, 12.02 बजे सासाराम, 12.22 बजे डेहरी ऑन सोन, 13.55 बजे गया, 14.55 बजे तिलैया, 15.13 बजे नवादा, 15.50 बजे शेखपुरा, 16.55 बजे किउल, 18.50 बजे झाझा, 19.42 बजे जसीडीह, 19.55 बजे देवघर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। जबकि वापसी में, गाड़ी सं. 19604 गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे खुलकर 06.18 बजे देवघर, 06.36 बजे जसीडीह, 08.10 बजे झाझा, 08.53 बजे किउल, 09.28 बजे शेखपुरा, 10.13 बजे नवादा, 10.35 बजे तिलैया, 13.20 बजे गया, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड, 17.00 बजे डीडीयू, बुधवार को 08.15 बजे दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17.20 बजे दौराई पहुंचेगी ।

पर्यटन स्थलों जैसे देवघर, गया जी आदि तक पहुंचना आसान होगा

उन्होंने कहा यह नई ट्रेन पूर्वी भारत के झारखंड और बिहार को पश्चिमी भारत के राजस्थान से सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से झारखंड एवं बिहार के विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे देवघर, गया आदि तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह सेवा मार्ग पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में भी मदद करेगी, जिससे स्थानीय व्यवसायों, पर्यटन और आस-पास के क्षेत्रों में व्यापार को लाभ होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *