बिग ब्रेकिंग: बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास, कार्यपालक अभियंता का हुआ तबादला

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image443563269 17446872724702437334865948624985 बिग ब्रेकिंग: बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास, कार्यपालक अभियंता का हुआ तबादला

गया-मानपुर रेलखंड पर बागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे। संभावना है कि मुख्यमंत्री 03 सितंबर को इस आरओबी के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के साथ साथ मानपुर और माड़नपुर बायपास के पास बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि इन तीनों परियोजना के अलावा कुछ और परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 03 सितंबर को गया जी आ रहे हैं। बताया जा रहा कि इन परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिलापट्ट भी तैयार करने का निर्देश दिए गए हैं। एक विभाग के द्वारा तो शिलालेख बना भी लिया गया है।
सूत्रों की मानें तो शिलालेख पर किनके किनके नाम अंकित रहेंगे, इसकी भी सूची विभागों को बता दिए गए हैं। बताया गया कि शिलालेख पर मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के भी नाम रहेंगे। हालांकि तिथि अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि मुख्यमंत्री 3 सितंबर को इन परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने के लिए आधारशिला रखने 03 सितंबर को गया जी आएंगे।
बता दें कि बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास आरओबी निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में की थी। वहीं माड़नपुर बायपास के पास और मानपुर में मुफस्सिल मोड़ के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की भी घोषणा की थी। बागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी निर्माण कार्य को लेकर निविदा प्रक्रिया भी अब अंतिम चरण में है।
मालूम हो कि इन जगहों पर ब्रिज के निर्माण हो जाने से जाम की बड़ी समस्या का समाधान निकल जायेगा।
इधर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, गया के कार्यपालक अभियंता का स्थानांतरण के भी आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। गया जी के कार्यपालक अभियंता के प्रभार में रहे खुर्शीद करीम का स्थानांतरण आरा जिला कर दिया गया है, इनकी जगह पर नालंदा जिले से कार्यपालक अभियंता आ रहे हैं। संभावना है कि मुख्यमंत्री के गया आगमन के पहले वे यहां अपना योगदान दे देंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *