
पितृपक्ष मेला के दौरान आपराधिक घटनाओं पर काबू रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसा देखने को मिलते रहे हैं कि मेले के दौरान अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह गया जी आ जाते हैं और घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। पिछले साल स्टेशन रोड के एक होटल में ठहरे हुए इस तरह के गिरोह के कई लोगों को आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था। भीड़ का फायदा उठाकर इस तरह के गिरोह आम यात्रियों और तीर्थयात्रियों के सामान लेकर चंपत हो जाते हैं। इस गिरोह में महिला एवं कुछ नाबालिग लड़की और लड़के भी होते हैं। जो एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे ही गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने गया जंक्शन से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ब्लेड के टुकड़े और चोरी के मोबाइल और पर्स के अलावा नकद रुपये भी बरामद हुए हैं। गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक चोरी किया हुआ मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- अमन कुमार मंडल, उम्र 29 वर्ष, पिता स्वर्गीय अमरनाथ मंडल, पता घोघा पक्की सराय, थाना घोघा, जिला भागलपुर
- मुकेश कुमार राय, उम्र 30 वर्ष, पिता रामनरेश राय, पता चंपापुर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना
बरामद सामान:
- एक अदद एंड्राइड मोबाइल फोन
- एक पर्स जिसमें ₹300 नकद
- दो अदद ब्लेड के टुकड़े
कार्रवाई:
- दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया।
- उप निरीक्षक जावेद इकबाल आरपीएफ गया के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 263/25 दिनांक 04.09.25 अंतर्गत धारा 317(05)/3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया।
उम्मीद की जाती है कि पितृपक्ष मेला के दौरान इस तरह की कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा और संपत्ति की सुरक्षा में मदद मिलेगी और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।