पितृपक्ष मेला: गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक कार्य योजना, मंडल मुख्यालय स्तर पर की जा रही निगरानी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1548787603 17570851422937088722843602050764 पितृपक्ष मेला: गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक कार्य योजना, मंडल मुख्यालय स्तर पर की जा रही निगरानी

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा पितृपक्ष मेला 2025 (दिनांक 6 से 21 सितम्बर) के अवसर पर गया जंक्शन पर तीर्थयात्रियों एवं आम यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु एक बहुपक्षीय कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, प्रवेश द्वार, एफओबी, यात्री सूचना प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा। स्थानीय एवं मंडल मुख्यालय स्तर पर तैयारी एवं व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है।मुख्य प्रवेश द्वार के समीप मुख्य भवन के यात्री होल्डिंग एरिया में बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल बूथ, पंखे, चार्जिंग पॉइंट्स एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन परिसर को अवरोध मुक्त किया जाएगा ताकि यातायात सुगम हो सके। यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में दो-तरफा मार्ग की अस्थायी व्यवस्था की जाएगी जिससे भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके। प्रतीक्षालयों, शौचालयों एवं वेटिंग हॉल में टूटे हुए नल, फ्लश, दरवाजे एवं लॉक को सुव्यवस्थित किया जायेगा। सभी यात्री सुविधाओं का योजनात्मक चित्र भी प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्लेटफॉर्म, ट्रैक एवं शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रमुख स्थानों पर कूड़ेदान, अग्निशमन यंत्र एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली एवं सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान रहेगा। तीर्थयात्रियों के क्षेत्र में अस्थायी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त लाइट, संकेतक बोर्ड, पंखे एवं चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे। टिकट बुकिंग एवं आरक्षण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा “मई आई हेल्प यू” बूथों पर टीसी स्टाफ की तैनाती की जाएगी। अंतिम समय में प्लेटफॉर्म परिवर्तन करने से बचा जाएगा ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। आरपीएफ की चौबीसों घंटे तैनाती सुनिश्चित की जाएगी तथा वाहन प्रवेश-निकास हेतु बैरिकेडिंग की जाएगी। अनधिकृत पार्किंग पर नियंत्रण हेतु विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।यात्रियों को भोजन एवं जलपान की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी तथा खाद्य गुणवत्ता की नियमित निगरानी की जाएगी। पार्सल प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जाएगा एवं सहयोग पूछताछ केंद्र पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। प्लेटफॉर्मों पर अतिरिक्त संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। स्काउट, गाइड एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी जो यात्रियों को सहायता प्रदान करेंगे। स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्राथमिक उपचार केंद्र एवं स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे तथा जिला सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान गया जंक्शन पर यात्रियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सहज यात्रा अनुभव प्राप्त हो।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *