देवब्रत मंडल

शराब माफियाओं की जड़ें इतनी गहरी है कि येन केन प्रकारेण शराब बिहार में भेजने के लिए हर साधन और जुगाड़ लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वाराणसी रेलवे स्टेशन से आई है कि माफियाओं ने पार्सल द्वारा शराब की खेप बिहार भेजने के लिए बजाप्ता बुकिंग करा लिया था लेकिन गुप्त सूचना मिलते ही पार्सल कार्यालय में पैकेजों की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। इस मामले की जांच में अबतक जो बातें सामने आई है, वो ये कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसकी(शराब) बुकिंग कराई गई थी।
इस तरह की घटना के बाद गया जंक्शन के पार्सल कार्यालय में सख्ती बरती जा रही है। शनिवार को डीडीयू मंडल के एसीएम अरविंद कुमार गया जंक्शन के पार्सल कार्यालय पहुंचे। यहां बुकिंग से आए पैकेजों की रैंडम जांच की। रेलवे सूत्रों ने बताया कि वाराणसी की घटना को लेकर डीडीयू मंडल द्वारा सख्ती बरती जा रही है।
बता दें इसके पहले गया जंक्शन के पार्सल कार्यालय द्वारा निर्गत किए जा चुके एक लीजिंग कंपनी के द्वारा मंगवाए गए पैकेजों में शराब भी थे। जिसकी सूचना मिलते ही तत्कालीन आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने गया जी के कोतवाली थाना के तुतवाड़ी मोहल्ले में संचालित गोदाम में छापेमारी की गई थी। जहां से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी।