देवब्रत मंडल

गया जी नगर निगम के वार्ड संख्या 04 अंतर्गत बालाजी नगर मोड़ पर लगा हाई मास्ट लाइट करीब एक साल से बंद पड़ा हुआ है। जबकि इन दिनों पितृपक्ष मेला जारी है। ऐसे में प्रेतशिला में पिंडवेदियों पर पिंडदान करने वाले तीर्थयात्रियों के साथ साथ आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है।
जबकि इस संबंध में वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी का कहना है कि पिछले एक साल से बंद पड़े इस लाइट को चालू करने के लिए लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है लेकिन संबंधित पदाधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। जब इस बंद पड़े लाइट कब चालू हो जाएंगे के सवाल पर संबंधित अभियंता श्रेया सिंह ने कहा कि इधर पितृपक्ष मेला को लेकर मैन्टेन्स करने वाले कर्मचारी अधिक व्यस्त हैं लेकिन बहुत जल्द ही इस लाइट को चालू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक दो दिनों में मैन्टेन्स करने वाले कर्मचारी इसे चालू कर देंगे।