डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस एवं चंदौली मंझवार में महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1998321717 17575149541205056139085726240158 डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस एवं चंदौली मंझवार में महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोड्डा और नई दिल्ली के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12349/12350 गोड्डा–नई दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर तथा गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 10 सितंबर से ठहराव की शुरुआत की गई। आज 12350 नई दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस के आगमन के साथ स्टेशन पर इस ठहराव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं चंदौली मंझवार स्टेशन पर 12397/12398 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव की शुरूआत हो गई। इस ठहराव के साथ डेहरी ऑन सोन स्टेशन एवं चंदौली मंझवार स्टेशन पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए नई दिल्ली तथा गया की ओर यात्रा में सहूलियत प्राप्त होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *