776 सीढ़ियां चढ़कर प्रेतशिला पहाड़ पर यात्रियों की सुविधा का जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 2083522449 17575989835375555901806812839505 776 सीढ़ियां चढ़कर प्रेतशिला पहाड़ पर यात्रियों की सुविधा का जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा

पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से प्रारंभ है। हर दिन लाखों लाख की संख्या में तीर्थयात्री अपने पूर्वजों की तर्पण गयाजी के विभिन्न वेदी स्थलों पर कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज(11सितंबर) प्रेतशिला वेदी स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने की सूचना प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं पहुंच गए। यहां भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने लगे। प्रेतशिला के ऊपर जाने वाली दुर्गम सीढ़ियों पर भीड़ यात्रियों की देखी गयी। डीएम 776 सीढ़ियों को चढ़ते हुए तीर्थयात्रियों को कतार में लगाने लगे, ताकि सीढ़ी चढ़ने वाले यात्री और सीढ़ी से उतरने वाली यात्रियों को किसी प्रकार का कोई समस्या नही हो सकें। चुकि प्रेतशिला पहाड़ पर 776 सीढियां है, सभी सीढियां पूरी तरह खडें हैं।

image editor output image 2084445970 17575990364266034730249916623456 776 सीढ़ियां चढ़कर प्रेतशिला पहाड़ पर यात्रियों की सुविधा का जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा

डीएम ने प्रेतशिला के ऊपरी चोटी पर पहुंच कर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा और निर्देश दिया कि चुकि सीढ़िया की संख्या काफी ज्यादा है बाबजूद लोग पिंडदान करने ऊपर चोटी पर आते हैं, उनकी व्यवस्था में कोई कमी रखें। पानी, टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखें। पानी सप्लाई बंद बिल्कुल न हो, टॉयलेट की सफाई लगातार हो, इसे सुनिश्चित किया जा सकेइसके लिए पहाड़ की चोटी पर एक नोडल पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरी व्यवस्था को निगरानी कर रहे हैं। साथ ही प्रेतशिला के नीचे सीढ़ी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को लगाया गया है, जो केवल भीड़ प्रबंधन को देख रहे हैं। इसके अलावा प्रेतशिला वेदी के सम्पूर्ण प्रभार में जोनल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लगातार भीड़ पर नजर रखे। भीड़ कही भी स्थिर नही हो, भीड़ लगातार मूवमेंट करते रहे, इसे देखते रहे। जिला पदाधिकारी ने पहाड़ की चोटी पर लगाए गए यात्रियों की सुविधा के लिए नल का टैप में पानी का प्रवाह, टॉयलेट में पानी का प्रवाह, टॉयलेट की सफाई, यात्रियों के लिए पीने योग्य पानी की व्यवस्था, बिजली पंखा कूलर, शेड इत्यादि का घूम घूम कर व्यवस्थाओं को देखा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि पहाड़ के चोटी पर व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे। सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए।

इसके पूर्व सुबह से ही जिला पदाधिकारी कई पिंड वेदियों में यात्रियों के भीड़ प्रबंधन का भी निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से देवघाट, शमशान घाट, गया जी डैम, सीता कुंड, विष्णुपद मंदिर प्रांगण, सोलह वेदी स्थल, ब्रह्म सरोवर, रामशिला वेदी स्थल का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शेड, पंखा, टॉयलेट सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *