जंक्शन पर चोरी के चार मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जानें कहां के हैं रहने वाले

Deobarat Mandal
image editor output image 1940797136 17577573575816367437777211135249 जंक्शन पर चोरी के चार मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जानें कहां के हैं रहने वाले

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹60,000 है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. मो. इकबाल, उम्र – 25 वर्ष, पिता- मो. वकील साहब, सा०-दी ढीबरी, थाना-इस्लामपुर, जिला-नालंदा (बिहार)
  2. रामकृष्ण मसली, उम्र-22 वर्ष, पे०-करण माली, सा. मंगदमपुर इन्दाई, थाना + जिला शेखपुरा

बरामद सामान:

  • 4 अदद मोबाइल फोन

कार्रवाई टीम के सदस्य:

  • उनि धीरेंद्र कुमार, आरपीएफ गया
  • प्र.आ. विवेकानंद शर्मा, आरपीएफ गया
  • आरक्षी देवेंद्र प्रसाद, आरपीएफ गया
  • आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरपीएफ गया
  • आरक्षी नवीन पांडे, सीआईबी गया
  • सउनि सतीश कुमार सिंह, सीआईबी/डीडीयू
  • उनि मुकेश कुमार सिंह, CPDS/गया
  • जीआरपी गया की टीम

आगे की गई कार्रवाई:

  • दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया।
  • लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 272/25 दिनांक 13.09.25 अंतर्गत धारा 313, 317(05) भारतीय न्याय संहिता दर्ज की गई।
  • अभियुक्तों ने बताया कि वे गैंग बनाकर यात्रियों के सामान की चोरी करते हैं और बरामद मोबाइल फोन रेल यात्रियों से चुराया हुआ है।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *