देवब्रत मंडल

अवैध वेंडरों के ठीकेदार द्वारा लाइसेंसी वेंडरों के साथ गुंडागर्दी और धमिकयां देने की शिकायत अब रेलमंत्री तक भी पहुंच गई है। एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक सुरेश साहू ने एक्स हैंडल पर रेलमंत्री सहित तमाम रेल अधिकारियों एवं आरपीएफ के डीजी तक इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। साथ में अवैध वेंडर्स द्वारा ट्रेन में सामग्रियों की बिक्री करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर किया गया है। जिसके आलोक में धनबाद मंडल के डीआरएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
पढ़ें पूरी शिकायत हू-ब-हू
पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधक धनबाद
पूर्व मध्य रेलवे मंडल धनबाद
विषय:-अवैध वेंडरो की मनमानी और गुंडागर्दी अलाधिकारियो शिकायत देने के बाद अवैध वेंडरो की गुंडागर्दी नहीं रुकरही है सूचना देने बावत!
महोदय जी
सादर अवगत हो की मेसर्स.एस.एस.इंटरप्राइजेज धनबाद से गया मिलसेनियस टीएसवी (TSV-NRF/DHN/2/25/HYB/ONB/154972)- सेक्शन का काम मुझ प्रार्थी को दिया गया है जो की 25 वेंडर कार्ड है महोदय जी धनबाद से गया के बीच सेक्सन में
(बन्धुआ
पहाड़पुर
कोडरमा जंक्शन
पारसनाथ
निमीघाट
हजारीबाग)
जो अवैध वेंडर और अवैध वेंडरो के ठेकेदारों द्वारा हमारे कर्मचारियों को समग्री बेचने को मना करते है और सामग्री और गाली गलौज करते हैं हमारे कर्मचारियों को बोलते है दुबारा इस सेक्सन मे दिखेगा गाड़ी के नीचे फेक देंगे महोदय जी और अवैध वेंडर के ठेकेदार अवैध वेंडर का संचालन करते और गुंडागर्दी करते है महोदय जी इस से पूर्व भी शिकायत किया फिर अवैध वेंडरो की मनमानी और गुंडागर्दी कर रहे है बिना रोक टोक सेक्शन मे चल रहे है और कहते है की नीचे से ऊपर तक रुपये देते है तो हमारा ही काम चलेगा कोई रोक नहीं सकता किसी का बाप भी नहीं रुकवा सकता हमारा काम जहा शिकायत करना है कर दो और महोदय जी हमारे कर्मचारियों से मार पीट करते है चलने नहीं दिया जा रहा है महोदय जी आप से निवेदन है इस पर उचित कार्रवाही करें!
भवदीय
मेसर्स-एस एस इंटरप्राइजेज
@drmdhnecr @Central_Railway @RPF_INDIA @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @RailwaySeva @RpfKoderma