कोंच अंचल कार्यालय में दलाल की करतूत को ग्रामीण ने किया उजागर, सीओ के नाम पर भी ऐंठ लेता है रुपये, डीएम तक पीड़ित ने पहुंचाई बात

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 404950722 17601913219444967638344233108419 कोंच अंचल कार्यालय में दलाल की करतूत को ग्रामीण ने किया उजागर, सीओ के नाम पर भी ऐंठ लेता है रुपये, डीएम तक पीड़ित ने पहुंचाई बात
अंचल कार्यालय, कोंच

गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत कोंच अंचल कार्यालय में एक दलाल की करतूत उजागर हुई है। दलाल अंचलाधिकारी के नाम पर रुपए भी ऐंठ चुका है और कार्यालय परिसर में आम ग्रामीणों के साथ इसी तरह से ठगी का काम कर रहा है। इस दलाल के विरुद्ध बीते साल वर्तमान अंचलाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कोंच थाना में कांड भी दर्ज है। बावजूद इसके आज भी अंचल कार्यालय परिसर में ठगी का धंधा जारी रखे हुए है।

ग्रामीण के द्वारा डीएम तक पहुंचा दी गई सारी बातें

इन सारी बातों की शिकायत गया जिलापदधिकारी शशांक शुभंकर तक शनिवार को एक पीड़ित परिवार ने लिखित रूप में पहुंचा दिया है। और यही मामला जिला लोक शिकायत कोषांग में पंजीकृत करा दिया गया है। जिसमें सुनवाई होना है

अंचलाधिकारी का है कहना- दलाल को जानते तक नहीं

इस संबंध में जब कोंच के अंचलाधिकारी मुकेश कुमार से उनका पक्ष लिया गया तो इनका कहना है कि वे सुबोध तिवारी नाम के न तो किसी व्यक्ति को पहचानते हैं और ना ही इस व्यक्ति हमारा कोई संबंध है। उन्होंने कहा कि जब ऐसी बात है तो वे खुद इस बात की जांच कराएंगे और यदि वो कार्यालय या कार्यालय परिसर में दिखाई भी देता है तो वे अपने स्तर से उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।

खुद वर्तमान सीओ ने दर्ज कराई है दलाल के खिलाफ प्राथमिकी, जब्त हुए थे कागजात

जबकि इन्हीं(सीओ) मुकेश कुमार के द्वारा कोंच थाना में कांड संख्या 360/2024 दर्ज कराया गया था। मामला अगस्त माह का है। जिसमें दो बिचौलिए आंती निवासी दिलीप कुमार एवं उतरेन गांव निवासी सुबोध तिवारी को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल इस मामले में सुबोध तिवारी अग्रिम जमानत पर है। जिस दिन यह प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उस दिन सुबोध तिवारी के बुलेट वाहन से एक झोला बरामद हुआ था और इस झोले में कई रैयतों के दाखिल खारिज के आवेदन और नकद रुपये भी थे। जिसका बुलेट वाहन भी जब्त कर लिया गया था। शिकायत कर्ता का कहना है कि इसके बाद यह चारपहिया वाहन से अंचल कार्यालय परिसर में आता है और अभी भी इसका दलाली का धंधा जारी है।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से ले चुका है रुपए

फिलहाल डीएम को एक आवेदक ने उक्त सारी बातें बताते हुए इसके विरुद्ध उचित कार्रवाई और कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार से मुक्त करने की मांग की है। बताया गया है कि आरोपी सुबोध किसी काम के एवज में ऑनलाइन 5000/- रुपये अपने यूपीआई नंबर पर ट्रांजेक्शन भी करवा चुका है।

रुपए लेनदेन का ऑडियो क्लिप भी है शिकायत कर्ता के पास

वहीं रुपये लेनदेन का ऑडियो क्लिप भी आवेदक के पास सुरक्षित है। जिसमें साहेब के नाम पर रुपए मांगने की बात कही गई है। वहीं इसी संबंध में एक वाद जिला लोक निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में दायर किया गया है।

ग्रामीणों ने भी की है एसडीओ और थानाध्यक्ष से शिकायत

बताया गया कि डीएम के पास शिकायत करने से पहले कई ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि कथित दलाल सुबोध तिवारी के विरुद्ध कांड संख्या 32/2024 गंभीर आरोप में दर्ज है। बावजूद इसके अंचल कार्यालय परिसर में बेखौफ आते जाते रहता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *