गया जंक्शन से शातिर चोर गिरफ्तार, चाकू और चोरी के मोबाइल बरामद

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image464458034 17607886862297697221995190728740 गया जंक्शन से शातिर चोर गिरफ्तार, चाकू और चोरी के मोबाइल बरामद

गया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा अपराध सुलझ गया है, जहां एक शातिर चोर को दो मोबाइल फोन और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पंकज कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किए थे। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी:

  • नाम: पंकज कुमार
  • उम्र: 18 वर्ष
  • पिता: सुलेन्द्र बिंद
  • पता: नई गोदाम, पहसी, थाना- कोतवाली, जिला- गया, बिहार

किया गया अपराध:

  • पंकज कुमार ने गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किए थे।
  • उसके पास से दो एंड्राइड मोबाइल फोन और एक छोटा पाकेट चाकू बरामद किया गया।

कार्रवाई:

  • रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
  • आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 304/25 अंतर्गत धारा 317(05) भारतीय न्याय संहिता दर्ज की गई है।

बरामदगी:

  • दो एंड्राइड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 25,000 रुपये)
  • एक छोटा पाकेट चाकू

आगे की कार्रवाई:

  • पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य अपराधों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
  • बरामद मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *