देवब्रत मंडल


गया जी शहर के दक्षिण दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले सोशल मीडिया मगध भूमि के पत्रकार और कांग्रेस के युवा नेता संजय कुमार उर्फ नंदू चंद्रवंशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई गई है। घटना सिविल लाइंस थाना के पास जयप्रभा अस्पताल(लेडी एल्गिन जनाना अस्पताल) के सामने सड़क पर सोमवार की रात हुई थी। घटना के बाद जिन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के रेफर कर दिया गया। देर रात उनके परिजन पटना में कंकड़बाग मोहल्ले में स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। नंदू चंद्रवंशी की बहन ने बताया कि अबतक उन्हें होश नहीं आया है। सिर में गहरी चोट लगने से काफी रक्तस्राव हो गया था। बता दें कि नंदू चंद्रवंशी गया जिला कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं। इस बार होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 230 गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से उमीदवारी का दावा भी पेश कर चुके थे।
