देवब्रत मंडल

धनबाद रेल मंडल के तेतुलमारी स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 165 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 33,725 रुपये है। धनबाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम अपराध नियंत्रण को लेकर गश्त कर रही थी। टीम ने देखा कि तेतुलमारी स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में बैग लिए हुए हैं। टीम ने जब लोगों को रोककर पूछताछ की तो बताया कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस से बिहार में शराब लेकर जाने वाले हैं। इसी बीच आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया। बैगों की जांच की गई बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। श्री प्रकाश ने बताया कि बरामद शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तारी की जानकारी:
- तेतुलमारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 के कालका छोर के यात्री शेड के नीचे से 5 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।
- इन व्यक्तियों के पास से भारी पिट्ठू बैग बरामद हुए, जिनमें अंग्रेजी शराब थी।
गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी:
- पंकज कुमार श्रीवास्तव, उम्र 38 वर्ष, पिता सुरेंद्र श्रीवास्तव, ग्राम मकोली, थाना बेरमो, जिला बोकारो
- रमन कुमार, उम्र 34 वर्ष, पिता संजय प्रसाद, ग्राम फुसरो, थाना बेरमो, जिला बोकारो
- रोहन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता चंद्र सहनी, ग्राम बेरमो, थाना बेरमो, जिला बोकारो
- जितेंद्र कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता राम प्रकाश साहनी, ग्राम फुसरो, थाना बेरमो, जिला बोकारो
- शंकर कुमार साहनी, उम्र 22 वर्ष, पिता चंद्र सहनी, ग्राम बेरमो, थाना बेरमो, जिला बोकारो
जब्त शराब की जानकारी:
- 80 बोतल 3 COINS WHISKY (प्रत्येक 750 मिली), कुल मात्रा 60,000 मिली, अनुमानित मूल्य 24,000 रुपये
- 45 बोतल MAIHAR ROYAL JHARKHAND C-LIQUAR (प्रत्येक 300 मिली), कुल मात्रा 13,500 मिली, मूल्य 2,925 रुपये
- 40 बोतल 8 PM PREMIUM BLACK SUPERIOR WHISKY (प्रत्येक 180 मिली), कुल मात्रा 7,200 मिली, मूल्य 6,800 रुपये
कार्रवाई करने वाली टीम:
- Jiblal Ram, ASI/RPF/Post/DHN
- Babulesh Kumar, HC/RPF/Post/DHN
- प्रमोद कुमार, CT/RPF/Post/DHN
- विवेक कुमार, CT/RPF/Post/DHN
- Sonu Kumar Pandey, HC/RPF/Post/DHN
- Satendra Prasad, HC/RPF/Post/DHN
- Ram Prasad, HC/RPF/Post/DHN
- Sanjeev Kumar Singh, HC/RPF/Post/DHN
- G. Rai, HC/RPF/Post/DHN
- R. P. Kumar, CT/RPF/Post/DHN
गिरफ्तार व्यक्तियों और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द किया जा रहा है।
