रेखांकित सीमा के अंदर ही दुकान लगाएं वेंडर, अन्यथा दंड के होंगे भागी:सिटी मैनेजर

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 277671054 1762190694470786031656132057460 रेखांकित सीमा के अंदर ही दुकान लगाएं वेंडर, अन्यथा दंड के होंगे भागी:सिटी मैनेजर
गांधी मैदान के पास निरीक्षण करते सिटी मैनेजर

नगर निगम गया के नगर प्रबंधक ने गांधी मैदान वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने दुकानों को रेखांकित सीमाओं के अंदर लगाएं। काशीनाथ मोड़ पर लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को भी समझाया गया कि वे नगर निगम के द्वारा निर्धारित वेंडिंग जोन में ही अपनी दुकान लगाएं।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोग:

  • अमरजीत गिरी, अध्यक्ष, फुटपाथ दुकानदार संघ
  • कृष्ण देव पांडे, सचिव, फुटपाथ दुकानदार संघ
  • साहिल, प्रबंधक, एल यू एन एम
  • श्रीकांत, एल यू एन एम
  • मोहम्मद तसलीम, अध्यक्ष, गांधी मैदान मार्केट कमेटी
  • सूरज कुमार, सचिव, गांधी मैदान मार्केट कमेटी

नगर निगम की इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर के फुटपाथ दुकानदारों को निर्धारित वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *