देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने एक कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 7.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी:
- नाम: अजय कुमार
- उम्र: 38 वर्ष
- पता: मोहनपुर, वार्ड संख्या 9, थाना काशीचक, जिला नवादा (बिहार)
जब्त शराब की जानकारी:
- 10 बोतल इंपीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन व्हिस्की (प्रत्येक 750 मिली)
- कुल शराब की मात्रा: 7.5 लीटर
- जब्त शराब की कीमत: 7,800 रुपये
कार्रवाई करने वाली टीम:
- निरीक्षक बनारसी यादव, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल गया
- उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार
- प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा
- आरक्षी मुकेश कुमार
- आरक्षी शशि शेखर
- आरक्षी एके सक्सेना
- आरक्षी अमित कुमार
गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना गया को सौंप दिया गया है।
