गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाली गई लाश, ट्रेन से गिरे गयाजी के यात्री की प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस जाने से हुई मौत

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image381385135 17626753700821664324767132905063 गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाली गई लाश, ट्रेन से गिरे गयाजी के यात्री की प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस जाने से हुई मौत

गया जंक्शन पर रविवार को ट्रेन नंबर 12365 पटना रांची जन शताब्दी के कोच D-15 से गिरे यात्री की प्लेटफॉर्म और कोच के बीच गैप में फंस जाने के कारण हो गई। जब इस घटना की जानकारी डिप्टी एसएस को ट्रेन के चालक ने दी तो मौके पर आरपीएफ एवं रेलकर्मी पहुंच गए।

पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस के थे यात्री

बताया गया कि 09 नवंबर की सुबह को 12365 अप पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब 07.58 बजे गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 06 पर आई थी। निर्धारित ठहराव के बाद 08.19 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर रही थी। इसी बीच ट्रेन मैनेजर एस.के. सरकार प्रेसर ड्रॉप(वैक्यूम) कर दिया। जिन्होंने डिप्टी एसएस को सूचना दी कि  एक व्यक्ति कोच D-15 और प्लेटफार्म 06 के गैप में फंस गया है। जिसके कारण ट्रेन नहीं बढ़ रही है। सूचना के बाद आरपीएफ के पदाधिकारी, टीआई विजय पांडेय, एसएस घटनास्थल पर पहुंचे।

प्लेटफॉर्म को काटकर निकाली गई यात्री की लाश

स्थिति ऐसी थी कि बगैर प्लेटफॉर्म को काटे(तोड़े) व्यक्ति को निकाल पाना मुश्किल था। इसके बाद प्लेटफॉर्म तुड़वा कर व्यक्ति को निकाला गया। इसी बीच रेलवे के डॉक्टर भी आ गए थे। जिन्होंने यात्री को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन समय 09:19 में खुली। करीब एक घंटा  बिलंब से ट्रेन गया जंक्शन से रवाना हुई।

गया जी के बंगला स्थान मोहल्ले के रहने वाले थे यात्री

मृत यात्री की पहचान 40 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंकू पिता कामता प्रसाद पता बंगला स्थान थाना कोतवाली जिला गया बताया गया। इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई। इसके बाद आगे की कार्रवाही की गई।

पूरे घटनाक्रम के दौरान ये सभी रेलकर्मी रहे उपस्थित

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आरपीएफ के प्रधान आरक्षी बृजेश कुमार, आरक्षी कमलेश कुमार (RPSF), धर्मवीर सिंह (RPSF), राजेंद्र प्रसाद सबइंस्पेक्टर, डिप्टी एस एस जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहकर  कार्रवाही पूरी की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *