देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के एक वरिष्ठ अभियंता की सीबीआई के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद डीडीयू मंडल में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच खबर आई कि एक व्यक्ति को करीब 12 लाख रुपए से अधिक के रेलवे की संपत्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामला डीडीयू मंडल के रफीगंज से जुड़ा
विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को गया जंक्शन के रेलवे कोर्ट में आरोपी को रफीगंज आरपीएफ पोस्ट द्वारा रिमांड के लिए भेजा गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है
आरपीएफ के पदाधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर इतना ही बताया कि आरोपी के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त हुई है। जो कि एक पुल निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है।
यूपी का रहनेवाला है गिरफ्तार आरोपी
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है। जिसके पास से लोहे बरामद हुए हैं। जो किसी पुल के निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है। जिसकी कीमत रेलवे ने 12 लाख रुपये से अधिक आंकी है।
रफीगंज पोस्ट में मामला हुआ दर्ज
इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रफीगंज में 2/2025 दर्ज कर आरोपी को गया के रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इस सम्बंध में 3 आरपी(यूपी) एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है।
पोस्ट प्रभारी निरीक्षक फोन का जवाब नहीं दिए
इस संबंध में रफीगंज आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राम सुमेर से अधिकृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन किया गया लेकिन उधर से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिल सका। सूत्र ने बताया कि वे अवकाश पर हैं। जबकि विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू है।
