देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन के दिल्ली फुट‑ओवर ब्रिज के पास रविवार सुबह 08:45 बजे रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त गश्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार सिंह (48) के रूप में हुई, जो चतरा जिले के केडी नगर, राजपुर थाना के रहने वाले हैं। गश्त के दौरान राजेश को भागते देख टीम ने उसे घेरकर रोक लिया। तलाशी में उसके पास से बंद अवस्था में एक सैमसंग एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 19,000 रुपये आँकी गई है। राजेश ने बताया कि यह मोबाइल उसने यात्रियों से चोरी किया था।आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेश को जीआरपी थाना, गया ले जाया गया। वहां कांड सं. 330/25, दिनांक 24.11.2025 के तहत धारा 317(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मोबाइल को साक्ष्य के रूप में रखकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
