अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में महिला की मौत, हंगामा के बाद शिकायत दर्ज

Deepak Kumar
3 Min Read

टिकारी संवाददाता: शहर के बहेलिया बिगहा मुहल्ले में संचालित अवैध नर्सिंग होम में एक महिला की मौत इलाज के दौरान बुधवार हो गई। महिला गर्भाशय का आपरेशन कराने लिए भर्ती हुई थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मउ थानाक्षेत्र के रेवई ग्राम निवासी रामानंद मांझी चार दिन पूर्व अपनी पत्नी सिमन्त्री देवी का गर्भाशय निकलवाने हेतु बहेलिया बिगहा में संचालित विकास यादव के नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आपरेशन के बाद मंगलवार की देर रात्रि विकास यादव मरीज की मौत होने की जानकारी देते हुए शव व उसके स्वजनों को बाहर कर और आननफानन में नर्सिंग होम का सारा सामान लेकर फरार हो गया।

बुधवार को रामानंद मांझी व स्वजनों ने नर्सिंग होम के समीप ही शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना के बाद टिकारी थाना की पुलिस वंहा पहुंची और स्वजनों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया। मृतिका के पति रामानंद मांझी ने फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। इधर प्रखण्ड प्रशासन द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि घटना का शिकायत दर्ज कर ली गई है। फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

भाकपा माले ने 20 लाख मुआवजा का किया मांग

घटना की सूचना पर भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रवि कुमार, रोहन यादव अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। माले नेता कुमार ने फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, मृतक के स्वजन को 20 लाख रुपए मुआवजा देने और बच्चों का भरण पोषण सरकारी स्तर से कराने की मांग की है। सिमन्त्री देवी के तीन पुत्र आठ वर्ष, पांच वर्ष व दो वर्ष के है।  तीन दिन पूर्व रानीगंज में हुई थी एक प्रसूता की मौत शहर में संचालित अवैध नर्सिंग होम और अप्रशिक्षित कथित डाक्टरों की लापरवाही से आये दिन टिकारी में ऐसी घटनाएं आम होते जा रही है। तीन दिन पूर्व शहर के ही रानीगंज मुहल्ले में संचालित नवलेश यादव के नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत हो गयी थी । प्रसूता टिकारी थानाक्षेत्र के इगुना ग्राम की रहने वाली थी। प्रसूता की मौत के बाद स्वजनों द्वारा हंगामा के बाद कथित डाक्टर द्वारा मृतिका के परिवार को आर्थिक सहयोग कर मामला रफा दफा कर लिया था।

    Share This Article
    Follow:
    Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *