देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेलवे के गया पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नारकोस के तहत 04.800 किग्रा गांजा (किमत ₹2,40,000/-) लावारिस अवस्था में बरामद किया है। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 12801up के गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 पर की गई, जहां कोच संख्या एम-1 के हावड़ा साइड टॉयलेट के छत में छिपा कर रखा गया था।
इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य हैं:
- जावेद एकबाल, उप निरीक्षक, आरपीएफ गया
- संतोष कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी, आरपीएफ गया
- मुकेश कुमार, आरक्षी, आरपीएफ गया
- विकास कुमार, आरक्षी, आरपीएफ गया
- आलोक कुमार सक्सेना, आरक्षी, आरपीएफ गया
- अमीत कुमार, आरक्षी, आरपीएफ गया
- अनिल कुमार चौधरी, सउनि, आरपीएफ गया
- दीपक कुमार ओझा, आरक्षी, जीआरपी गया
बरामद गांजा को जीआरपी थाना गया ले जाया गया, जहां उप निरीक्षक जावेद एकबाल आरपीएफ गया द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर मु.अ.सं.-351/25 Dated 14.12.25 U/S 8/20(b)(ll)B एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम किया गया है।
