देवब्रत मंडल
गया शहर के बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर सरकार को सड़क के दोनों किनारों की जमीन का अधिग्रहण करना जरूरी हो गया है। इसका फाइनल बुधवार की देर शाम अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा मीटिंग में हो गया। विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के मुताबिक कलाली मोड़ के कुछ दूर आगे से लेकर बागेश्वरी मंदिर के कुछ दूर पहले तक पुल के निर्माण की योजना को सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है। पुल कितना चौड़ा होगा और इसके लिए कितनी जमीन की आवश्यकता है, इसका भी फाइनल बुधवार को हो गया। बुधवार को एक बार पदाधिकारियों की टीम अंचल और विभागीय अमीन के साथ स्थल का सर्वे का कार्य पूरा कर चुकी है।
अब जिन लोगों की जमीन और इस पर बने मकानों का सर्वे का काम जल्द ही विभागीय स्तर से शुरू किया जाना है। सूत्र बताते हैं कि जिनकी जमीन और उस पर बने मकान भूमि अधिग्रहण के दायरे में आने वाला है, उनके घर घर जाकर टीम आपसे मिलेंगे और अधिग्रहण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएंगे ताकि भविष्य में अधिग्रहण के एवज में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मिलने वाले मुआवजे के भुगतान में किसी तरह की परेशानियों से बचा जा सके।
सूत्रों की माने तो कलाली मोड़ से आगे संतोष मिष्ठान भंडार के आसपास से लेकर न्यू कॉलोनी बागेश्वरी के चौराहा के नजदीक तक सड़क के दोनों ओर की जमीन इस आरओबी के निर्माण के लिए अधिग्रहण की जा सकती है। ऐसे में भू मालिक/रैयतों को अपनी अपनी जमीन, मकान आदि से संबंधित सभी दस्तावेजों को एकत्र कर उसे अद्यतन करवा लेना उचित होगा ताकि मुआवजा मिलने में समय का अपव्यय नहीं हो और न किसी तरह की परेशानी।
बताया जा रहा है कि सड़क के बीचोबीच को केंद्र बिंदु मानकर दोनों तरफ 10.2 मीटर जमीन अधिग्रहण किया जाना है। करीब 20.3 मीटर जमीन इस आरओबी के निर्माण के लिए सरकार को चाहिए।
इस सम्बंध में एक अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द ही इस आरओबी के निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित की जाएगी। वहीं भू अर्जन विभाग द्वारा जल्द ही भूमि अधिग्रहण के आशय की सूचना सार्वजनिक करने की तैयारी में है। इसको लेकर अंचलाधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया जा चुका है।