देवब्रत मंडल

गया रेल थानाध्यक्ष के पद पर शनिवार को इंस्पेक्टर शिव कुमार ने पदभार संभाल लिया है। इसके पूर्व श्री कुमार पटना रेल जिला के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के थानाध्यक्ष रह चुके हैं। पदभार संभाल लिए जाने के बाद गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक-2 तथा एसएस संतोष कुमार नए थानाध्यक्ष से औपचारिक मुलाकात की।
करीब दो महीने राजेंद्र नगर में रेल थानाध्यक्ष रहे
2009 बैच के पुलिस पदाधिकारी शिव कुमार पटना रेल जिला बल में आने के बाद करीब दो महीने के लिए राजेन्द्र नगर टर्मिनल रेल थानाध्यक्ष के पद पर रहे हैं। वरिष्ठ रेल पुलिस अधिकारी के आदेश पर इन्हें गया रेल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खगड़िया जिला बल में सेवा का बेहतर अनुभव
मूल रूप से बेगुसराय जिले के रहनेवाले थानाध्यक्ष रेल जिला बल में आने से पहले खगड़िया जिला पुलिस बल में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। एक लंबा अनुभव रहा है। मुख्यालय के आदेश पर इन्हें गया जंक्शन भेजा का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व थानाध्यक्ष ने 6 फरवरी 2024 को संभाला था कार्यभार
गया रेल थानाध्यक्ष के पद पर निलंबित इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह 6 फरवरी 2024 को पदभार ग्रहण किया था। जिन्हें कथित सोने की चोरी के एक मामले में निलंबित करते हुए 31 दिसंबर 2025 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसएस द्वय ने रेल थानाध्यक्ष से की औपचारिक मुलाकात
गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक-2 मिथिलेश कुमार तथा एसएस संतोष कुमार नए रेल थानाध्यक्ष से औपचारिक भेंट कर यात्री सुविधाओं एवं ट्रेन परिचालन में हर संभव सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपनी ओर से भी रेल एवं यात्रीहित में सहयोग का आश्वासन दिए।
