रनिंग स्टाफ ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनकी सुविधाओं में कमी न रहे

Deobarat Mandal

पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गया में किया व्यापक निरीक्षण

देवब्रत मंडल

image editor output image1232671639 17680475640612912074504501734896 रनिंग स्टाफ ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनकी सुविधाओं में कमी न रहे

पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) दीपक कुमार झा शनिवार को गया जंक्शन पहुंचे। जिन्होंने रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध संरक्षा(सेफ्टी) से संबंधित व्यवस्थाओं, यात्री सुविधाओं और परिचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य संरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करना तथा ट्रेन परिचालन को पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू बनाना था।

रनिंग रूम, क्रू लॉबी आदि सहित कई कार्यालय का निरीक्षण

पीसीएसओ श्री झा ने रनिंग रूम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लोको पायलटों और रनिंग स्टाफ के विश्राम, स्वच्छता, खानपान एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों व पर्यवेक्षक स्तर के रेलकर्मियों को निर्देश दिया कि रनिंग स्टाफ की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, क्योंकि यही स्टाफ ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने क्रू-लॉबी का निरीक्षण किया। यहां मौजूद कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी समझा।

संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों का भी किया मूल्यांकन

इसके बाद दीपक कुमार झा ने स्टेशन परिसर और विभिन्न प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए संकेतक, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की। साथ ही फुट ओवर ब्रिज का भी जायजा लिया और यात्रियों की आवाजाही, रेलिंग, सीढ़ियों की स्थिति तथा सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसकी नियमित जांच और रखरखाव आवश्यक है।

ट्रेनों के परिचालन पूर्व अच्छी तरह सिस्टम की जांच करें


निरीक्षण के दौरान पीसीएसओ श्री झा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेन परिचालन से पहले हर सिस्टम की पूरी तरह जांच करना अनिवार्य है। सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक, कोच, इंजन और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि छोटी सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहना जरूरी है।

image editor output image1231748118 17680483551197219899620532594022 रनिंग स्टाफ ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनकी सुविधाओं में कमी न रहे
गया जंक्शन

यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता

उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और सतत निगरानी आवश्यक है। पीसीएसओ ने स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी अलर्ट रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही।

इन सभी रेल पदाधिकारी व रेलकर्मियों की रही मौजूदगी

निरीक्षण के क्रम में इनके साथ डीडीयू मंडल के सीनियर डीईई(ऑपरेशन) अमन कुमार, सीनियर डीएसटीई शेखर जायसवाल, डीएमई(मेमू शेड) ए. के. गुप्ता, गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक बिनोद कुमार सिंह, एसएस-2 मिथिलेश कुमार, एसएस संतोष कुमार, यातायात निरीक्षक वीवी पांडेय, आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान सहित अन्य रेलकर्मी भी मौजूद रहे।

image editor output image401650533 17680482907585967170204038262396 रनिंग स्टाफ ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनकी सुविधाओं में कमी न रहे
अवैध पार्किंग

… और अंत में

इनकी मौजूदगी में दिखी यहां अनियमितताएं

एक तरफ जहां प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री जहां गया जंक्शन के हर उन जगहों पर गए, जो रेल संरक्षा और सुरक्षा के साथ साथ यात्री सुविधाओं से जुड़े थे। लेकिन गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1/सी के बगल में यात्रियों के आने जाने के लिए बनाई गई सड़क के दोनों तरफ ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा यहां इनकी मौजूदगी में भी लगे थे। हालांकि यह पार्किंग स्थल नहीं है, जैसा कि रेलकर्मियों ने बताया। बावजूद हर दिन यहां पर वाहन लगे होते हैं, जहां से पार्किंग शुल्क चालकों से लिया जा रहा है। जबकि पास में ही रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट और पोस्ट प्रभारी के कार्यालय तथा रेल पुलिस के सर्किल इंस्पेक्टर के आवास भी हैं

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *