देवब्रत मंडल

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (AISMA) की गया शाखा द्वारा कंस्ट्रक्शन कैम्प हाउस में एक भव्य और सौहार्दपूर्ण ‘चूड़ा-दही सहभोज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पारंपरिक आयोजन में गया शाखा के विभिन्न स्टेशनों से आए लगभग 50 स्टेशन मास्टर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एक साथ बैठकर (चूड़ा दही तिलकुट )भोजन किया। सचिव प्रिंस कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मकर संक्रांति के त्योहार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाना और रेल परिचालन के अत्यंत व्यस्त और तनावपूर्ण कार्यों के बीच स्टेशन मास्टर्स के आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करना था। सदस्यों ने एक-दूसरे को तिलकुट और चूड़ा-दही खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार व पूर्व मध्य रेलवे के ज़ोनल सचिव (वित्त) ओम प्रकाश मानव ने इस अवसर पर कहा, “रेलवे के 24×7 चुनौतीपूर्ण कार्य के बीच, ऐसे सामाजिक आयोजन हमें एक परिवार की तरह जुड़ने का अनमोल मौका देते हैं। यह न केवल तनाव को कम करता है, बल्कि संगठन की एकता को भी नई ऊर्जा प्रदान करता है।”वहीं मंडल सचिव डीडीयू प्रिंस कुमार ने कहा की यह मकर संक्रांति नई शुरुआत का प्रतीक है और यह सहभोज हमारी संगठनात्मक शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने सभी उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गया स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, गया स्टेशन अधीक्षक-2 मिथिलेश कुमार , गया आरआरआई इंचार्ज राजीव कुमार, मानपुर स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, गुरारू स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार सहित लगभग 50 की संख्या में स्टेशन मास्टर उपस्थित थे। कार्यक्रम अत्यंत सकारात्मक और मैत्रीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
