देवब्रत मंडल

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने करीब 35.50 लाख रुपए मूल्य के 205 मोबाइल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद सारे मोबाइल चोरी के हैं। जिसे पुनः बाजार में बेचने के लिए IMEI नंबर भी बदल दिया जाता है। आरपीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई खुलासे ऐसे किए हैं जिसे जानकर मोबाईल यूज़र्स भी हैरान रह जाएंगे।
दिल्ली से मोबाइल लेकर ट्रेन से पहुंचा था स्टेशन
धनबाद मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में पोस्ट धनबाद, CIB/धनबाद व GRPS धनबाद की गठित टीम के द्वारा धनबाद स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 05 के कालका छोर पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उनके पास से मिले दो पिट्ठू बैग व दो झोला को चेक करने पर कुल 205 अदद स्मार्टफोन (बिना सिम कार्ड) बरामद हुआ। बरामद मोबाइल के बारे पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि ये सभी मोबाइल चोरी के हैं, जो दिल्ली के लोनी गोल चक्कर से शहंशाह, उम्र- लगभग 28 वर्ष, पिता- नमालूम , पता- महाराजपुर, थाना+ जिला- साहेबगंज (झारखण्ड) तथा कारू महताब ,उम्र- लगभग 31 वर्ष, पिता- नमालूम , पता+थाना+जिला- साहेबगंज (झारखण्ड) से लेकर आ रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के मालदा का उबई है गैंग का मास्टरमाइंड
आगे बताया कि ये सभी मोबाइल मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत कालियाचक गाँव के मरुआ मस्जिद के पास का रहने वाले उबई, उम्र- लगभग -28 वर्ष, पिता- मो० नजरुल इस्लाम को देना था। जिसके एवज में दोनों को पैसे मिलते। पूछताछ में बताया कि हम दोनों 18.01.2026 को ब्रहमपुत्र मेल से मालदा से चढ़कर दिल्ली दिनांक 20.01.26 को सुबह पहुंचे। सारे मोबाइल शहंशाह एवं कारू महताब से लेकर दिनांक 21.01.26 को गाड़ी 12312 नेताजी एक्सप्रेस से दिनांक 22.01.26 को सुबह धनबाद पहुंचे। धनबाद के श्रमिक चौक के पास राज रेस्ट हाउस में रुके हुए थे।
तकनीकी रूप से IMEI न. में परिवर्तन कर देता है ताकि पकड़ा न जाए
23 जनवरी हम दोनों धनबाद से बढ़हरवा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने धनबाद स्टेशन पर आये थें। पकडे गए मो. शबीब जहान ने बताये कि वह लगभग दो साल से इस कारोबार में है और अबतक 16 बार में लगभग 2500 चोरी का मोबाइल दिल्ली से ले जाकर उबई को दे चुका हूं। इस दौरान एक बार कुमेदपुर स्टेशन पर वर्ष 2024 में 65 मोबाइल पकड़ा गया था परन्तु मैं बचकर वहां से निकल गया था। उबई मेरा खाला(मौसी) का बेटा है। राज शेख ने बताया कि वह लगभग छ: महीने से इस धंधा में हूँ और अब तक चार बार में लगभग 600 चोरी का मोबाइल दिल्ली से ले जाकर उबई को दिया हूँ। उबई द्वारा इन सभी मोबाइल का कालियाचक में तकनीकी रूप से IMEI न. में परिवर्तन कर देता है ताकि पकड़ा न जाए।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम व पता
(1) राज शेख, उम्र -27 वर्ष, पिता- लूटू शेख, पता- कटहलबाड़ी, बलियाडंगा, थाना- कालियाचक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल), (2) मोहम्मद सबीब जहान, उम्र -23 वर्ष, पिता- शमशुद्दीन मोमिन, पता- मरुआबाड़ी, थाना- कालियाचक, जिला – मालदा (पश्चिम बंगाल)
बरामद/जब्त सामान का विवरण
(1) राज शेख के द्वारा लिए हुए (i) एक काला व् ब्लू रंग का पिठू बैग जिस पर SREE LEATHER लिखा हुआ है, में रखा कुल 60 अदद पुराना इस्तेमाली स्मार्टफोन, (ii) एक ब्लू रंग का झोला जिसपर TYCOON3 लिखा हुआ है, में रखा कुल 37 अदद पुराना इस्तेमाली स्मार्टफोन बरामद हुआ तथा पकडाए व्यक्ति (2) मोहम्मद सबीब जहान द्वारा लिए हुए (i) एक काला रंग के पिठू बैग जिस पर NORTH ZONE BACK PACK लिखा हुआ है में रखा हुआ 60 अदद पुराना इस्तेमाली स्मार्टफोन, (ii) एक काला रंग का झोला जिसपर SAFARI लिखा हुआ है, में रखा कुल 48 अदद पुराना इस्तेमाली स्मार्टफोन अर्थात कुल 205 अदद स्मार्टफोन (कुल अनुमानित मूल्य 35,48,146/-₹) ।
अपराध करने का तरीका
दोनों अभियुक्तों के द्वारा दिल्ली से चोरी का मोबाइल लाकर कालियाचक, मालदा में उबई नामक व्यक्ति को देता है। उबई के द्वारा तकनिकी रूप से IMEI न. को परिवर्तन कर देता है। जब्त मोबाइल का निष्पादन उबई के द्वारा ही अपने स्तर से किया जाता है। पूछताछ में राज शेख ने बताया है कि वो 2012-13 में छेड़खानी के मामले में मालदा में जेल गया है।
कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य
- अजय प्रकाश, IPF/RPF/POST/DHN
- अरविंद राम, IPF/CIB/DHN
- सुमेश्वर पासवान, SI/GRPS/DHN
- पालिक मिंज, SI/RPF/POST/DHN
- सुशील कुमार, ASI/RPF/CIB/DHN
- शशिकांत तिवारी, ASI/RPF/CIB/DHN
- जीबलाल राम, ASI/RPF/POST/DHN
- अभिमन्यु सिंह, ASI/RPF/POST/DHN
- बबुलेश कुमार, HC/RPF/POST/DHN
- प्रमोद कुमार, CT/RPF/POST/DHN
- संजीव कुमार, CT/RPF/POST/DHN
- तनवीर खान, HC/RPF/CIB/DHN
- ब्रजेश कुमार, HC/RPF/CIB/DHN
- फूलचंद महतो, HC/RPF/CIB/DHN
- अमित कुमार प्रसाद, HC/RPF/CIB/DHN
- विकास कुमार, CT/RPF/CIB/DHN
- उमापति सिंह, CT/RPF/CIB/DHN
- अमित कुमार वर्मा, CT/RPF/CIB/DHN
- आदित्य नारायण राय, CT/RPF/CIB/DHN
