देवब्रत मंडल

गया जंक्शन सहित रेल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। डीडीयू मंडल मुख्यालय में डीआरएम उदय सिंह मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर सहित मंडल के कई अधिकारी उपस्थित रहे। गया जंक्शन पर डिप्टी एसएस कार्यालय के पास जहां स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया, वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनियन कार्यालय गया में हर्षोल्लास के साथ 77 वे गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।


इस मौके पर कामरेड मिथलेश कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष हाजीपुर सह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नई दिल्ली की उपस्थिति गरिमामय रही। यहां गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने तिरंगा झंडा फहराया। सचिव मुकेश सिंह सहित शाखा पार्षदों एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे। गया रेल थाना, आरपीएफ पोस्ट, कैरिज एंड वैगन, विद्युत विभाग, अभियंत्रण विभाग, सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कंस्ट्रक्शन कंपनी केपीसीएल आदि समेत अन्य कार्यालयों में आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया।
