

रविवार को 32वीं वाहिंनी सशख्त्र सीमा बल के श्री ललित कुमार (कमांडेंट ) के दिशा निर्देंश पर मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार निराला (PHC) फतिहपुर, के नेतृत्व में जी समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो. अशरफ आलम द्वारा सामाजिक चेतना
अभियान व नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत जी समवाय
SSB गुरपा के क्षेत्र में नागरिक कल्याण कार्यक्म आयोजित
किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित
क्षेत्र गुरपा के कठौतिया केवाल तथा नवडीहा झरांग पंचायत के मरीजो व जरूरतमंद लोगो को बीच निशुल्क दवा वितरण किया गया। जिसमे लाभार्थीयों की संख्या- जी समवाय SSB कैंप गुरपा में (पुरुष – 15, महिला- 24 , बच्चा – 13 कुल-52 ) तथा
नवडीहा झुरांग के गाँव में (पुरुष- 10, महिला- 26 , बच्चे – 16 कुल-52), कुल योग -104। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सक के अलावा श्रीमती नेहा कुमारी -C.H.O.(HWCIगुरपा) उपस्थित रहे।