
गया शहर में जहाँ एक महिला की मौत के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर अनुग्रह नारायण मगध अस्पताल सह कॉलेज के विद्युत का कार्य करने मिस्त्री की करंट लगने से मौत की खबर के बाद विरोध में अस्पताल के संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर
ओपीडी सेवा को किया बाधित कर दिया है। गया के ANMMCH के बिजली मिस्त्री की मौत देर रात अस्पताल के मोटर चालू करने के दौरान करंट लगने से हो गई।

बताया गया कि गत देर रात तेज बारिश के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एक हिस्से में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बरसा का पानी जमा होते देख मेडिकल अस्पताल प्रशासन के द्वारा बिजली मिस्त्री को जमें पानी को मोटर चालू कर निकालने के लिए कहा गया। मेडिकल में कार्यरत बिजली मिस्त्री आकाश पासवान जैसे ही मोटर चालू करने के लिए बटन दबाया उसे करंट लग गई। जिसकी वजह से मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद बुधवार की सुबह मृतक मिस्री के परिजन और अन्य कर्मियों द्वारा एएनएमएमसीएच में इमर्जेंसी के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया जाने लगा। संविदा कर्मचारियों का कहना है मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने अस्पताल की ओपीडी सेवा को भी बाधित कर दिया।
आक्रोशित कर्मियों द्वारा OPD सेवा को बाधित कर दिए जाने के कारण दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अस्पताल में हंगामा करते रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो कोई पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे थे ना ही अस्पताल प्रशासन।