वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
शुक्रवार को एआईआरएफ के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा सुबह 7:00 बजे से प्रभात फेरी निकालते हुए आम सभा की गई। रैली यूनियन कार्यालय से शुरू होकर पिलग्रिम साइडिंग होते हुए एक नंबर प्लेटफार्म के हावड़ा एंड से लेकर पार्सल ऑफिस होते हुए स्टेशन परिसर मेन गेट के ठीक सामने पोर्टिको के पास सभा में तब्दील हो गई। गया शाखा के अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि एआईआरएफ के निर्देशानुसार आज का कार्यक्रम प्रभात फेरी एवं आम सभा किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य नए पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन को लागू करवाना है भारत सरकार जनप्रतिनिधियों को 01.01.2004 के बाद भी पुरानी पेंशन की सुविधा दे रही है परंतु 30- 35 वर्ष की सेवा करने वाले रेल तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों को न्यू पेंशन देखकर ठगने का कार्य कर रही है ,जिसमें पेंशन की राशि की कोई गारंटी नहीं है। शाखा मंत्री मुकेश सिंह ने उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों, आरपीएफ एवं जीआरपी के साथियों के समक्ष कहां की हम सभी को समानता का अधिकार संविधान प्रदत है। न्यू पेंशन में आने वाले कर्मचारियों को उसी प्रक्रिया के तहत गुजर कर चयनित किया जाता है जिस प्रक्रिया के तहत पुरानी एवं फैमिली पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारी आते हैं अतः दोनों में भेदभाव नहीं होनी चाहिए। 1 जनवरी 2004 के बाद भारत सरकार/ रेल मंत्रालय ने नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन के दरवाजे सदा के लिए बंद कर दी है तथा न्यू पेंशन के रूप में एक छलावा साबित हो रहे स्कीम को जबरजस्ती कर्मचारियों के गले में माला के रूप में डाल दिया गया है, जिसका ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं उसके अधीन आने वाले सभी जोनल इकाइयां जैसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है और जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं हो जाती तब तक विरोध करती रहेगी। गया की धरती बलिदानों के लिए याद की जाती है इस बार की लड़ाई में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बलिदान देने को तैयार है। हम सभी कर्मचारियों को अन्य संगठनों को साथ लेकर भारत सरकार /रेल मंत्रालय से लड़ाई लड़नी होगी और सरकार को पुरानी एवं ग्रांटेड पेंशन देने के लिए मजबूर करना होगा।
इस अवसर पर रामप्रवेश प्रसाद, मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा ,संतोष कुमार उपाध्यक्ष बीके चौधरी संगठन मंत्री संजीत कुमार, रवि राज शाखा पार्षद वीरेंद्र कुमार नित्यानंद प्रसाद ,, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, पीयूष शर्मा, अमरदीप कुमार ,महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी ,उपेंद्र कुमार ठाकुर ,अजय कुमार सिंह ,सुमित कुमार ,आरके अवस्थी ,रविंद्र कुमार ,पिंटू कुमार के अलावा विभिन्न विभागों से आए हुए बहुत सारे रेल कर्मचारी उपस्थित थे।