
गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआचट्टी में अवैध रूप से संचालित अवैध कोयला कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बुधवार को डोभी थाना और बाराचट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कोयला कारोबार में लगे कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जिसमे 8 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही भारी मात्रा में कोयला जब्त सहित कई वाहन को भी जब्त कर लिया गया। इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाराचट्री थाना अंतर्गत कुछ लोगो के द्वारा कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक गया, के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक शेरघाटी को आवश्यक कारवाई हेतु निर्देशित किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक शेरघाटी द्वारा प्राप्त सुचना अनुसार डोभी, थाना एंव बाराचट्री थाना के पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस बल के एक संयुक्त टीम गठित किया गया एंव अवैध कारोबारीयों के विरूद्ध छापामारी किया गया। छापामारी दौरान 1360 टन अबैध कोयला जब्त किया गया है तथा इसके कारोबार में संलिप्त तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान गुरूगोविंद सिंह के होटल, के बगल में सुखदेव साव के डिपों से एक ट्रक कोयला, 03 ट्रक कोयला डस्ट, 01 ट्रक चिप कोयला, एक कोयला लोडेड 12 चक्का ट्रक वाहन संख्या-D-14H-43029, एंव कोयला लोडेड पैसेंजर वाला सुमो गोल्ड गाड़ी संख्या (BR2T-2044) और जेसीबी जब्त किया गया। वहीं गुरू गोविन्द सिंह लाइन होटल, के अन्दर एक कमरा में एक थैला में 5,09,500,(पाच लाख नौ हजार पॉच सौ रूपया) जब्त किया गया। पुलिस ने जब पैसे के संबंध में होटल मालिक के बेटे से पुछताछ किया तो उसके द्वारा बताया गया कि पैसा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं एक और गुरू गोविन्द सिंह लाइन होटल, से पुर्व एक किलोमीटर पर ग्राम चौथिया में हिन्दुस्तान लाईन होटल, के ठीक सामनें जंगल में छापामारी किया तों अरूण सिंह, के डिपो से 06 ट्रक डस्ट कोयला एंव 02 ट्रक खड़ा कोयला बरामद हुआ। हिन्दुस्तान लाईन होटल के सामने दिनेश यादव कि डिपों से बोडा भरा लगभग 07 ट्रक कोयला जब्त किया गया। वहीं इसके सामने टिन के करकट से घेरा हुआ स्थान से लगभग 01 ट्रक कोयला पाया गया। हिन्दुस्तान लाईन होटल के सामने अमित सिंह कि डिपों चार ट्रक लगभग कोयला एंव 01 खड़ा कोयला जप्त किया गया। एंव गुरू गोविन्द सिंह लाइन होटल के सामने महेन्द्र यादव ग्राम -प्रतापपुर(चतरा झारखण्ड) के डिपों से
लगभग 08 ट्रक डस्ट कोयला एंव 02 ट्रक जब्त किया गया।
इस संबंध में बाराचट्री थाना कांड संख्या 402/23
दिनाक 26.04.2023 धारा 379 / 411/414 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कि गई। वहीं इस छापेमारी के दौरान 8 कारोबारियो को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी सूची नीचे दी गई है।
गिरफ्तार कारोबारी

- अलोक सुमन (उम्र 31 बर्ष) पे० गुलाब देव मेहता सा0-लुपंग,थाना-कटकमसाणडि,जिला- हजारीबाग (डिपो
मालिक मन्टु कुमार का मुन्शी)। - चन्दन कुमार (उम्र 30 बरष) पे० सरयुग प्रसाद सा०भलुआचट्टी, थाना-बाराचट्री ,जिला-गया ( गुरू गोविन्द
सिंह लाइन होटल के मालिक का पुत्र) - अभिमन्यु कुमार (उम्र 26 बर्ष) पेo कमलेस यादव सा०-सेसारी, थाना- गरूआ,जिला-गया (OD-14H-4329 का चालक)
- देवधारी यादव (उम्र 52 बर्ष) पे० केदार नाथ यादव सा० -घाटोथाना- माण्डु जिला- रामगढ़0(रजि नं0-JH-02BK5038 का चालक )
- राजेश कुमार ( JCB का चालक) उम्र 26वर्ष पिता कृष्ण यादव सा०-बैजनाथपुर थाना मोहनपुर(गया)
- विशाल कुमार ( उम्र 21 बष) पे० विजय साव सा0- भलुआचद्टी, थाना- बाराचट्टी ,जिला-गया ( सुखदेव गुप्ता के JCB का हेल्फर)
- तिलक महतों ( उम् 55 बरष) पे० प्रभाग महतों सा०-घोसकोडी, थाना-बरवाडेह ,जिला-धनबाद (चालक )
- राजेश मोझी, उम्र 30 बर्ष पे० प्रसाद मॉझी,सा० -भगवानपुर थाना- मोहनपुर,जिला-गया (मजदूर)
बरामद समानः-

- लगभग 34 ट्रक कोयला (680 टन)
- लगभग 25 ट्रूक डस्ट कोयला (500 टन)
- लगभग 34 ट्रक चिप कोयला (40 टन)
- लगभग 07 ट्रक बोरा में भरा हुआ कोयला (140 टन)
- 03 बारह चक्का ट्रक
- 01 टाटा 709 छ चक्का ट्क
- 03 टाटा 407 ट्रक
- 01 टाटा सुमों गोल्ड पैसेंजर गाड़ी
- 3 जेसीबी
कुल कोयला की मात्रा-1360 टन
रिपोर्ट – राहुल नयन ,बाराचट्टी