
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा गया की ओर से बोधिसत्व भारतरत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर का पखवारा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन ईसीआर हाजीपुर के जोनल सचिव पवन कुमार राम मुख्य अतिथि एवं डॉ. संदीप कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि सतीश दास मखदुमपुर विधायक , नेयाज अहमद सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता पूर्व मध्य रेलवे गया , कमलेश कुमार मंडल अध्यक्ष डीडीयू मंडल, अनिल कुमार मंडल सचिव , क्षेत्रीय निदेशक बच्चा राम, विद्यानंद पासवान अध्यक्ष पूर्व मध्य रेलवे शाखा-गोमो के अधिकारी एवं गया शाखा सचिव फेकन बैठा, शाखा कोषाध्यक्ष आरपी पासवान, शाखा उपाध्यक्ष गणेश रजक, जनार्दन पासवान, सहायक सचिव संजय कुमार, पंकज कुमार, कार्यालय सचिव शशिकांत, संगठन सचिव एतवा मुंडाव अनिल कुमार दास शाखा अध्यक्ष उदय कुमार आजाद की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
काफी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि जोनल सचिव पवन राम ने ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा तथा हर घर में बाबा साहेब द्वारा कही गई बातों का पालन करने से ही राष्ट्र का विकास होगा। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष उदय कुमार आजाद ने कर्मचारियों को एकता बनाए रखने एवं अधिकार के लिए आवाज उठाने की बात कही। भारतीय संविधान के प्रति आस्था बनाने एवं विचारों पर चलने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही। उनके विचारों पर चलने के लिए अपनी अपनी बातें लोगों के बीच रखा। बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए संविधान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपनी अपनी बातें रखी।