
कोंच। आंती थाना क्षेत्र के खटनही मोड़ से 5 लीटर महुआ शराब एवं 2000 किलो महुआ फूल समेत एक पिकअप को आंती पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है।
जानकारी देते हुए आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ए एस आई रामजन्म कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से रफीगंज ददरेजी मार्ग पर स्थित खटनही मोड़ के पास से एक पिकअप पर 5 लीटर देसी महुआ शराब एवं दो हजार किलो महुआ फूल को बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस को देख चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 53/23 में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच