वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यदि कुछ देर बाद घटना घटित होती तो कई लोग जख्मी हो सकते थे। ये तो शुक्र माने की उस वक्त घटनास्थल के आसपास कोई नहीं थे। जिस जगह पर न्यायालय के भवन के एक हिस्से का छज्जा टूट कर गिरा, उसी रास्ते से जिला जज, अन्य न्यायिक पदाधिकारी के साथ साथ अधिवक्ता और मुवक्किल के अलावा कर्मचारियों के आने जाने का मुख्य रास्ता है। घटना के बारे में अधिवक्ताओं का कहना है कि उस वक्त कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों की गतिविधियां कम थी। नहीं तो भीड़ होती तो कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती थी। शुक्र माने कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुए। बताया गया कि जिस भवन के छज्जा टूटकर गिर गया वह मुख्य प्रवेश द्वार ही है। यहां से होकर सीढ़ियों से होते हुए न्यायिक पदाधिकारी के अलावा अधिवक्ता, मुवक्किल और कर्मचारी के साथ साथ सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी भी उपर के तल पर जाते आते हैं। अधिवक्ताओं ने जर्जर हालत में पहुंच चुके भवन पर गहरी चिंता जताई है।