बेलागंज (गया): बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौंजा मोड़ के समीप रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 45 वर्षीय चितरंजन कुमार की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कोरमथु गांव निवासी चितरंजन अपनी मोटरसाइकिल से बेलागंज स्थित अपने आवास से गया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, किंतु परिजनों के पहुंचने तक भीड़ ने शव को पुलिस के हवाले करने में देरी की। इस कारण कुछ समय के लिए सड़क की एक लेन पर यातायात प्रभावित रहा। परिजनों के आगमन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गया भेज दिया।
हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजानन मेहता, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परिजनों से लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक के खिलाफ जांच शुरू कर चुकी है।