
टिकारी संवाददाता: प्रखंड के लाव पंचायत अंतर्गत पंचमहला गांव में मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गांव स्थित मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ धर्म का जयघोष करते निकली शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए मोरहर नदी पहुंची। जंहा वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जलभरी का अनुष्ठान संपादित कराया गया। जिसके बाद श्रद्धालु कलश के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे। जंहा मंडप प्रवेश और कलश की स्थापना कराई गई। तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन मंगल कलश शोभ यात्रा, वेदी निर्माण और प्रतिमा संस्कार हुआ। रविवार को वेदी पूजन, कलश स्थापन, पुन्यः वाचन, प्रतिमा संस्कार जलाधिवश, अनाधिवास, फलाधिवास और पुस्पाधिवास कराया जाएगा। साथ ही रात में प्रवचन व भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को अंगाधिवास, प्राणप्रतिष्ठा, आरती मंगल, कुंवारी कन्या दर्शन, हवन, कुंवारी कन्या भोजन का आयोजन किया जाएगा। जबकि अंतिम दिन प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन होगा। यज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 श्री स्वामी रंगरामानुजाचार्य के परम स्नेही श्री रामानंद आचार्य की देखरेख में हो रहा है। धार्मिक आयोजन को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है।