
टिकारी संवाददाता: भारतीय जीवन बीमा शाखा कार्यालय टिकारी में बुधवार को अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एवं विपणन प्रबंधक की उपस्थिति में आयोजित समारोह में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश आनंद ने टिकारी शाखा से जुड़े सभी अभिकर्ताओं व कर्मियों को शाखा का लक्ष्य पूरा करने पर प्रसन्नता जताते हुए सबों को बधाई दी। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को विशेष रूप से उन्होंने सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में एलआईसी अभिकर्ताओं के लिए सही संस्थान है। जहां आने वाले समय में निगम का सारा कार्य डिजिटल होगा। जिससे अभिकर्ता सहित बीमा धारकों को सुलभ सुविधा मिलेगी और आने वाले समय में निगम का कार्य और बेहतर होगा। वही विपणन प्रबंधक अभय कुमार सुमन ने कहा कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में टिकारी एसओ का व्यवसाय उत्कृष्ट व सराहनीय रहा है और इसे निरन्तर जारी रखने की आवश्यकता है। टिकारी शाखा व्यवसाय में पटना डिविजन 1 में दूसरा एवं जोन में सातवां स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि लगन हो तो संसाधन कोई मायने नहीं रखता। जिसका जीवंत उदाहरण टिकारी शाखा है। कम संसाधन में अपना लक्ष्य को पूरा किया है। इस मौके पर अभिकर्ता राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार वत्स, रमेश कुमार, रजनी कुमारी, देवेन्द्र कुमार, शंभू शाही सहित विकास अधिकारी एवं सीएलआई उपस्थित थे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक विनय कुमार ठाकुर ने किया।