पीएम नरेंद्र मोदी ने गया जंक्शन के नवनिर्मित मेमू शेड का किया उद्घाटन

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में 27 हजार करोड़ से अधिक की लागत से 27 परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें एक गया जंक्शन का अत्याधुनिक मेमू शेड भी था। 20 कोच वाले 20 रेक  की क्षमता वाले इस मेमू शेड के निर्माण पर 110 करोड़ रुपए की लागत आई है। पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत गया में इस अत्याधुनिक तकनीक से लैश इस मेमू शेड के शुरू हो जाने से जहां पैसेंजर्स ट्रेनों के रेक को रिप्लेस करने में मदद मिलेगी, वहीं  इससे रेल लाइन की परिचालन की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ साथ बिजली की भी बचत होगी।


इस मेमू शेड के उद्घाटन के मौके पर डीडीयू मंडल के विद्युत अभियंता के. के. गुप्ता, मेमू शेड इंचार्ज अभियंता मशरुर आलम,  स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, मेमू शेड के संवेदक गुड्डू खान, आरपीएफ़ पोस्ट के सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसएसई(विद्युत) धनंजय कुमार, एसएसई(कार्य) आरके सिन्हा आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment