
टिकारी संवाददाता: एसडीओ के पहल पर परिवहन विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ शनिवार को वाहनो का टिकारी में औचक जांच किया। जिसमें सरकारी बस सहित छोटी-बड़ी 21 वाहन जब्त किए गए हैं। जब्त वाहनो पर परिवहन विभाग ने 1 लाख 82 हजार रुपया का जुर्माना लगाया है। टिकारी में पहली बार वाहनो के जांच की कार्रवाई के बाद भाड़े के वाहन संचालकों एवं चालकों में हड़कंप मच गया। इस अभियान में मोटर यान निरीक्षक अजय कुमार, एसडीओ करिश्मा, प्रशिक्षु आईएएस आकाश चौधरी, एसडीपीओ गुलशन कुमार, टिकारी एसएचओ श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में बेलहड़िया मोड़ से बस स्टैंड पर वाहनों की सघन जांच की गई। जिसमे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एक यात्री बस, तीन निजी यात्री बस, एक पिकअप गाड़ी एवं 16 आटो को पकड़ा गया।

अधिकांश वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा करने, गाड़ी का कागजात नही दिखाने और सड़क पर अवैध परिचालन करने के कारण पकड़े गए हैं। टिकारी थाना की पुलिस के सहयोग से सभी वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया। जहां दस्तावेज की जांच कर वाहन पर जुर्माना लगाया गया है। बस मालिको पर अवैध पार्किंग के आरोप में पांच-पांच सौ रुपया जुर्माना लगाया गया। जबकि जब्त अधिकांश आटो एवं पिकअप का आवश्यक कागजात नही दिखाने के कारण 22 से 27 हजार जुर्माना का चालान काटा गया है। मोटर यान निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि लगातार शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से जांच अभियान चलाया गया। अब यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी हाल में वाहन मालिकों व वाहन चालकों को नियम का पालन करना होगा।