गया रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में इकबाल नगर का एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image415165294 17492961739224591416736691871794 गया रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में इकबाल नगर का एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद
बरामद मोबाइल के साथ पदाधिकारी

गया आरपीएफ एवं जीआरपी टीम ने एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो. जावेद है, जो गया शहर के कोतवाली क्षेत्र के इकबाल नगर का रहने वाला है। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि गिरफ्तारी के समय मो० जावेद के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया मोबाइल फोन मो० जावेद के जींस पैंट के पॉकेट से बरामद हुए हैं।

  1. Apple कंपनी का iPhone (सफेद रंग)
  2. Infinix कंपनी का स्मार्टफोन (ब्लू रंग)
  3. Nokia कंपनी का कीपैड मोबाइल

बरामद मोबाइल की कीमत

बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 91,000 है।

आगे की कानूनी कार्रवाई

मो० जावेद के खिलाफ जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 166/25 दिनांक 06.06.2025 अंतर्गत धारा 317(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल थे:

  • उनि/अजय तिग्गा
  • आ./शशि शेखर
  • आ./राकेश कुमार सिंह
  • उनि/मुकेश कुमार (CPDS Team गया)
  • पुअनि/पिंटू कुमार चौधरी
  • स्टाफ जीआरपी गया

गिरफ्तारी की जगह

गिरफ्तारी गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/C के मध्य भाग में हुई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *