न्यूज़ डेस्क

सोमवार को गया जी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा बैरागी के पास अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति के हाथ में गोली मार कर घायल कर दिया गया है। घायल का नाम दीपक कुमार उर्फ काला पत्थर है। कोतवाली थानाध्यक्ष ने इस घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी। थानाध्यक्ष तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल को संरक्षित किया। घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु ए.एन.एम.एम.सी.एच गया भेजा गया। जहां घायल व्यक्ति की स्थिति सामान्य है। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही एफ०एस०एल० एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया। उन्होंने बताया टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही इस मामले का सफल उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल व्यक्ति बमबाबा बागेश्वरी का रहने वाला बताया गया है। घायल व्यक्ति ने पुलिस को दिए फर्द बयान में आरोपियों की पहचान कर लेने की बात कही है। इस संबंध में कोतवाली थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।