
टिकारी संवाददाता: टिकारी थानाक्षेत्र के मदारपुर गांव में 24 मई को हुए गैस सिलिंडर ब्लास्ट कांड के एक जख्मी महिला की रविवार को मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया में मौत हो गई। वह नदौल थानाक्षेत्र के सेवनन गांव की रहने वाली पूनम देवी (53 वर्ष) है जो नीतीश कुमार की शादी में शिरकत करने मदारपुर आयी हुई थी। अस्पताल में भर्ती एक और जख्मी महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सिलिंडर ब्लास्ट की घटना में 13 लोग जख्मी हुए थे और सभी को गया स्थित मगध मेडिकल सह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतिका के स्वजनों द्वारा शव सेवनन ले जाया गया है। मौत की खबार आते ही दोनों गांव एवं परिवार के लोग सदमे में है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत दो लोग रिकवर होकर गांव लौट चुके हैं और अब भी 10 लोगो का इलाज चल रहा है। मालूम कि बीते 24 मई को शादी वाले घर में मड़वा का भोजन बनाने के दौरान गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर जाने से 13 लोग उसके चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिनका इलाज मगध मेडिकल में चल रहा था।